TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर/बेलतरा, 27 सितम्बर। नवरात्रि के पावन अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम बन गई है। 22 सितंबर को गिरजाबंद हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा अब तक 130 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और 40 गांवों से होकर गुजर चुकी है। कुल 171 किलोमीटर की इस यात्रा में 51 गांव और 12 शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया जाएगा।
यात्रा के पांचवे दिन प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने शामिल होकर इसे “अद्वितीय और अतुलनीय” बताते हुए विधायक सुशांत शुक्ला को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा बेलतरा क्षेत्र में सनातन की अलख जगाने वाली ऐतिहासिक पहल है।
ध्वजा यात्रा को ग्रामीणों का अपार समर्थन मिल रहा है। यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां फूल-मालाओं और नारियल से विधायक का स्वागत किया जा रहा है। युवाओं, कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या प्रतिदिन इस यात्रा में शामिल हो रही है। यात्रा के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं और मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। प्रतिदिन का रात्रि विश्राम यात्रा के अंतिम पड़ाव वाले स्थान पर ही होता है।
पूज्य संत चिन्मयानंद बापू ने भी इस यात्रा की सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा सत्य सनातन के लिए किया जा रहा यह कार्य वंदनीय है। ध्वजा यात्रा से क्षेत्र में आस्था और सकारात्मकता का वातावरण और प्रबल होगा।
आगामी कार्यक्रम
आज 27 सितंबर को यात्रा मोपका से प्रारंभ होकर चुन्नी सिंह तालाब, राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर, वसंत विहार, लिंगियाडीह, बहतराई चौक, खमतराई, बिरकोना होते हुए कोनी पहुंचेगी।
कल 28 सितंबर को कोनी से आगे बढ़ते हुए सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए रतनपुर में भव्य समापन होगा।

