TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर, 26 सितम्बर । राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को गोदावरी प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक भारी सिल्ली गिर गई। इस दर्दनाक घटना में करीब आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख -
इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायल मजदूरों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
