Slider

छात्रावास के कमरे में पंखें से फंदा लगाकर छात्रा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट नहीं मिला

"पंखें से लटकने को रोकने वाले 'एंटी हैगिंग डिवाइस' नहीं लगाने पर छात्रावास संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।"


 जयपुर ।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  राजस्थान के कोटा जिले में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने बुधवार रात अपने छात्रावास के कमरे में पंखें से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवाहर नगर पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली निशा अहीर (22) ने महावीर नगर स्थित छात्रावास में अपने कमरे के पंखें से लटकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वास्तविक कारणों का पता उसके परिजनों के यहां पहुंचने और मृतका का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। शिक्षा नगरी में इससे पूर्व नीट की तैयारी कर रहे पश्चिम बंगाल के रहने वाले फोरिद ने भी सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों और छात्रावास संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिस छात्रावास में छात्रा ने पंखें से लटकर आत्महत्या की है वहां पंखें से लटकने को रोकने वाले 'एंटी हैगिंग डिवाइस' नहीं लगाने पर छात्रावास संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

---------------------

                                                                            www.todaychhattisgarh.in पर आपका स्वागत है, आप अपने क्षेत्र का समाचार, जानकारी और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों के बारे में हमें इस (9111607770वाट्सअप नंबर पर सीधे भेज सकते हैं । जानकारी और समाचार को अवलोकन पश्चात TCG NEWS पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा । 

आप यहाँ क्लिक करके सीधे वाट्सअप नंबर पर भी पहुँच सकते हैं और प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते हैं। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com