Slider

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने नर कंकाल ज़ब्त कर आरोपी पत्नी और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया

TODAY छत्तीसगढ़  /  कोरबा /  पुलिस ने दो साल पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के अनुसार 8 दिसंबर 2019 को पथर्रीपारा निवासी विमल वाल्मिकी की हत्या उसकी पत्नी सुशीला केंवट और नाबालिग पुत्र ने गला दबाकर कर दी थी। मृतक द्वारा शराब के नशे में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट की जाती थी।  यही वजह है कि उसके द्वारा पुत्र के साथ मिलकर विमल की हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए  नाबालिग पुत्र ने  पिकनिक जाने के लिए कार को बुक कराया। जिसके बाद घटना दिनांक की अगली सुबह कार पथर्रीपारा पहुंची। इस दौरान दोनों ने चालक को चकमा देकर विमल की लाश चटाई में छिपाकर कार में रख दी। फिर सभी कॉफी पाईंट चले गए। इस दौरान सुशीला ने बहाना बनाकर चालक को गाड़ी से कुछ दूर जाने को कहा। दोनों गाड़ी से लाश बाहर निकाल ही रहे थे, कि चालक की नजर उस पर पड़ गई और उसने विरोध किया। सुशीला और उसके पुत्र ने ललित को जान से मारने की धमकी दी और उसका मुंह बंद करा दिया और लाश को कॉफी पाईंट की खाई से नीचे फेंक दिया। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

 24 जुलाई को ललित ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृतक का नरकंकाल बरामद किया, फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के सुलझाने से एसपी ने पुलिस टीम के लिए पांच हजार रुपए ईनाम की भी घोषणा की है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com