पुलिस ने मृतक का नाम अशोक धनुवार (35) बताया गया है। जो अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहता था। वहीं लापता ससुर खोरबहरा धनुवार (52) भी गांव के ही पास के जंगल में कुटिया बनाकर रहता था। शनिवार को अशोक अपने ससुर से ही मिलने गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लौट सका है। अशोक जब रात तक घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इसके बाद जब परिजन जंगल की ओर गए तब आज सुबह अशोक की लाश मिली। परिजनों ने अशोक की हत्या की ही आशंका जताई है, क्योंकि अशोक के सिर पर चोट के निशान हैं। 
जंगल में ससुर से मुलाक़ात बन गई ज़िन्दगी की आख़री शाम, मृतक के सिर पर चोट के निशान
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
रविवार, जून 20, 2021
TCG
News
रविवार, जून 20, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / जिले के कोटा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि कोटा इलाके के कंचनपुर के जंगल में एक युवक की लाश मिली है। जिसके सिर पर चोट के निशान हैं, जिसके कारण युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं मृतक का ससुर भी लापता है, जिससे मृतक मिलने के लिए जंगल गया था। पूरा मामला कोटा इलाके के बेलगहना चौकी क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

