महँगाई के विरोध में कांग्रेस सड़क पर, विरोध में धरना प्रदर्शन
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
शनिवार, जून 05, 2021
TCG
News
शनिवार, जून 05, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा जी प्रदेश के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला जी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को को पहाड़ी जी धनंजय सिंह ठाकुर सरिक रईस खान मोहमद अली बस्तर बाड़ा सिविल लाइन में महंगाई के खिलाफ धरना में बैठे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का मानना है कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों ने देश के हालात बिगाड़ दिए हैं। मॅहगाई चरम पर है, पेट्रोल 100 के आंकड़े पर आ गया है।
