TODAY छत्तीसगढ़ / चक्रवात यास ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। आज प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात यास की वजह से हुई क्षति का जायजा ले रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और चक्रवाय यास की वजह से हुई तबाही का जायजा लिया।
PM Narendra Modi undertook an aerial survey to review the situation in the wake of Cyclone Yaas. The aerial survey covered parts of Odisha and West Bengal: PMO pic.twitter.com/cak98vedGi
— ANI (@ANI) May 28, 2021
राज्यपाल गणेशी लाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। चक्रवात यास से जुड़ी घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो गई जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
Bhubaneswar | Prime Minister Narendra Modi holds meeting with Odisha CM Naveen Patnaik to assess the impact of cyclone Yaas pic.twitter.com/uBlYdxRikn
— ANI (@ANI) May 28, 2021
चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
बंगाल की मुख्यत्री बैठक में नहीं होंगी शामिल -
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। हालांकि इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। सुवेंदु अधिकारी को बैठक में न्योता मिलने के बाद ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जताई है।
As the country is at the peak of #COVID19 pandemic, we have not sought any immediate financial assistance to burden the Central Govt and would like to manage it through our own resources to tide over the crisis: Odisha Chief Minister Naveen Patnaik pic.twitter.com/Hw6i2FGXvy
— ANI (@ANI) May 28, 2021
500 टीमें लोगों को निकालने और रास्तों में पड़े उखड़े पेड़ों को हटाने में जुटी हैं। खारखाई और सुवर्णरेखा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं बोकारो में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान कमजोर होकर दक्षिण झारखंड से 75 किलोमीटर दूर पहुंच गया है। चाईबासा, मंदारनगर और रांची में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। - अमर उजाला

