कोविड पीडित संचार प्रतिनिधियों के परिवारो की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा एकत्र की जी रही है। कोरोना से संक्रमण से मृत मीडिया कर्मी के आश्रित और अस्पताल में रहकर उपचार करवाने वाले मीडियाकर्मी निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन पत्र अभिलेखों सहित सम्बन्धित जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ मीडिया कर्मियों को आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक शीघ्र ही बुलाई जा सकती है। हालांकि दूसरे राज्यों से काफी पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण 2021-22 में मीडिया कर्मी की असामयिक मृत्यु पर संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायतार्थ नियम के तहत् आर्थिक सहायता राशि को दो लाख रूपए से बढ़ाकर पांच लाख रूपए किये जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद संचालनालय जनसम्पर्क द्वारा नियमों में आवश्यक सुधार कर राजपत्र मे प्रकाशन के लिये भेजा जा चुका है ।
Chhattisgarh : कोरोना संक्रमण से मृत पत्रकारों के आश्रितों को भूपेश सरकार देगी 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
रविवार, मई 30, 2021
TCG
News
रविवार, मई 30, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर / उत्तरप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण से पत्रकारों की मौत पर उनके आश्रित परिजनों 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है । राज्य सरकार ये राशि संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत् देगी । इसके अलावा राज्य सरकार उन पत्रकारों को भी आर्थिक मदद देगी जो कोरोना संक्रमण का इलाज करवाने अस्पताल मे भर्ती हुए। इलाज में आये खर्च की प्रतिपूर्ति भी नियमों के तहत् राज्य शासन करेगा।

