प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya Dance Video) के कई वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में वे सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पॉपुलर गाने "घुंघरू" पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लू मिडी पहनी हुई है. उनके खुले बाल और डांस स्टेप्स इंटरनेट पर छा गए हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "आपके स्टेप्स काफी कमाल के हैं". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं आप."
इससे पहले प्रांजल (Pranjal Dahiya Video) का एक और डांस वीडियो काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो में वे रेणुका पंवार (Renuka Panwar) और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने "पायल चांदी की" पर डांस करती नजर आ रही हैं. सफेद रंग के सूट और खुले बाल में उनका डांस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. / NDTV इण्डिया
