Slider

BJP नेता और सरपंच सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या

TODAY छत्तीसगढ़  / जम्मू कश्मीर से एक और बीजेपी की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने की खबर आ रही है. खबर है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भाजपा नेता और सरपंच सज्जाद अहमद की आतंकियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या की. सज्जाद कुलगाम जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष थे. इस हत्या को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता पर हमले की यह चौथी वारदात है.  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
इससे पहले 8 जुलाई को बांदीपोरा में आतंकियों ने भाजपा नेता शेख वसीम उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शेख वसीम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष थे और अपने परिवार के साथ पड़ोस की एक दुकान में बैठे थे, जब आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. जिस समय यह हादसा हुआ वहां कोई कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. वसीम को सुरक्षा के लिए जिन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, उनमें से कोई भी मौजूद नहीं था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि निजी सुरक्षा अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा. 
एक नए आतंकी समूह - द रेसिस्टेंस फ्रंट- ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस ने कहा था यह जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन की एक विंग है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि वसीम की मृत्यु पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जून में, एक कांग्रेस सरपंच अजय भारती आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए थे. [NDTV]

TRENDING NEWS

TODAY छत्तीसगढ़  / ब्राजील में एक बुजुर्ग ने इंश्योरेंस के पैसों के लिए जंगल के पास ले जाकर अपनी कार में आग लगा दी. हालांकि इसका नतीजा काफी बुरा हुआ और यहां लगी आग ने 673 एकड़ के जंगल को जलाकर ख़ाक कर दिया. ये जंगल ब्राजील के संरक्षित रेनफॉरेस्ट का हिस्सा था जिसे इस शख्स की एक गलती ने जलाकर ख़ाक कर दिया है. डेली मेल की खबर के मुताबिक 66 वर्षीय हेली बोरोसो रिटायर हो चुके हैं और कई महीनों से पेंशन न मिलने के चलते पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. बोरोसो ने पैसों के लिए अपनी पुरानी कार का इंश्योरेंस क्लेम करने की योजना बनाई थी. बोरोसो अपनी कार को अरारास बायोलॉजिकल रिजर्व की पहाड़ियों में लेकर पहुंचे और उसमें आग लगा दी. वापस लौटकर उन्होंने एक एफआईआर दर्ज कराई कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने उनकी कार को छीनकर उसे आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि इस कार से फैली आग ने 673 हेक्टेयर करीब 1257 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर के इलाके में मौजूद जंगल को जलाकर ख़ाक कर दिया है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पूछताछ में उन्होंने पाया कि उस दिन किसी ने भी इस इलाके में ऐसे मोटरसाइकिल सवार नहीं देखे थे. पुलिस को जब बोरोसो की कहानी पर शक हुआ तो उन्होंने और छानबीन करनी शुरू की. जांचकर्ताओं ने पाया कि कार को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गयी थी. जब बोरोसो से पूछा गया कि दो लोग बाइक पर इतना सारा पेट्रोल लेकर क्यों घूम रहे थे और गाड़ी ले जाने की जगह उन्होंने इसमें आग क्यों लगा दी तो वो कुछ ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाए. इसके अलावा बोरोसो ये भी नहीं बता पाए कि लूट करने वाले लोगों ने उनका फोन और पैसा क्यों नहीं छीना. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बोरोसो ने कबूला कि ये सब उसने इंश्योरेंस के करीब साढ़े तीन लाख रुपये के लिए किया था. बाद में पुलिस को उस पेट्रोल पंप की फुटेज भी मिल गयी जहां से बोरोसो ने कार को आग लगाने के लिए पेट्रोल खरीदा था
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com