[TODAY छत्तीसगढ़] / जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हो गए हैं । इस हमले के बाद सरकार आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई। इसमें पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री भी शामिल हुए। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कुछ देर बाद कश्मीर पहुंचेंगे ।
सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद आज कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्हें पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरा भरोसा है कि देश भक्ति के रंग में रंगे लोग, सही जानकारियां भी हमारी एजेंसियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि आतंक के लिए हमारी लड़ाई और तेज होगी। उन्होंने कहा कि वीर भारतीय सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी है। ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर चल रहा है। आतंकवादी उनके मददगार हैं जिसकी उसे कड़ी कीमत चुकानी होगी। दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके हमारे पड़ोसी देश के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, वो तबाही के रास्ते पर चल रहे हैं। हम तरक्की के रास्त पर हैं। 130 करोड़ हिंदुस्तानी इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।Delhi: Prime Minister Narendra Modi observes two-minute silence for the CRPF personnel who were killed in #PulwamaTerrorAttack yesterday. pic.twitter.com/PE9Y7Ydzbs— ANI (@ANI) February 15, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है जिसकी उन्हें कीमत चुकानी होगी। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं, हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। इस हमले के बाद जो लोग हमारी आलोचना कर रहे हैं, उनकी भावनाओं का भी मैं आदर करता हूं। उनकी भावनाओं को मैं भी समझ पाता हूं, आलोचना करने का उनका पूरा अधिकार भी है। लेकिन सभी साथियों से अनुरोध है कि वक्त बहुत संवेदनशील और भावुक पल है। साथ ही प्रधानमंत्री राजनीतिक दलों से अपील है कि वह इस विषय पर राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एक जुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश एक साथ है। इनपुट- अमर उजाला#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to CRPF soldiers who lost their lives in #PulwamaTerrorAttack, says, "logon ka khoon khaul raha hai, yeh main samajh raha hun. Humare suraksha balon ko purn swatantra de di gayi hai." pic.twitter.com/kxdCIKe88q— ANI (@ANI) February 15, 2019
