Slider

तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचें डॉक्टर, 40 दिन के लिए रोक

[TODAY छत्तीसगढ़] / हाईकोर्ट ने सिम्स के चार डॉक्टरों का तबादला 40 दिन के लिए रोक दिया है। इस आदेश से डॉक्टरों को सवा महीने की राहत मिली है। सिम्स के व्यवस्था सुधारने के लिए शासन स्तर पर सिम्स के सात डॉक्टरों का तबादला किया गया है। इसमें डॉ. रमणेश मूर्ति, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. भूपेंद्र कश्यप, डॉ. लखन सिंह, डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. हेमलता ठाकुर शामिल हैं। इन्हें 15 फरवरी तक नई जगह ज्वानिंग देने का निर्देश मिला था।
पक्षकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक  डॉ. बीपी सिंह और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. लखन सिंह और डॉ. हेमलता ठाकुर ने तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट से याचिका दायर की। इन डॉक्टरों ने परिवारिक कारणों का हवाला देते हुए ट्रांसफर आदेश रद करने की मांग की। इस पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चारों डॉक्टर के तबादले को 40 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। ट्रांसफर किए गए अन्य तीन डॉक्टरों ने नई जगह ज्वाइनिंग दे दी है। इसमें डॉ. रमणेश मूर्ति और डॉ. मधुमिता मूर्ति ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और डॉ. भूपेंद्र कश्यप ने जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com