Slider

बेखौफ बाइकर्स लूटते रहे मोबाइल, पुलिस लेती रही शिकायतें नहीं लिखी कोई रिपोर्ट

[TODAY छत्तीसगढ़] / बिलासपुर शहर में बेख़ौफ़ अपराधियों के मंसूबों के आगे पुलिस लाचार दिखाई पड़ने लगी है। गुरुवार दोपहर बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने शहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर खुलेआम दहशतगर्दी फैलाई । मोटरसाइकिल से फर्राटे भरते लुटेरों ने शहर के व्यस्ततम मार्गों पर एक के बाद एक कर मोबाइल लुटे,  और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रही। गुरुवार की दोपहर से लेकर शाम तक लुटेरे शहर के विभिन्न मार्गों से करीब आधा दर्जन मोबाइल लूटकर लोगों की नज़रों से ओझल हो गए। 
एक शिकायत के मुताबिक़ दयालबंद निवासी शिवा गोरख मीडियाकर्मी है। गुरुवार दोपहर वह नेहरू चौक से मोबाइल पर बात करते हुए एसपी ऑफिस की ओर जा रहा था। उसी समय अचानक पीछे से बिना नंबर की पल्सर बाइक में सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर उससे मोबाइल छीनकर भाग निकले । शिवा इस मामले की शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचा। इस पर टीआइ जगदीश मिश्रा ने पुलिस की टीम को लुटेरों की पतासाजी के निर्देश दिए। पुलिस अभी कलेक्टोरेट व मुंगेली नाका के पास बाइकर्स की तलाश में जुटी ही थी कि तभी सूचना मिली कि जेल रोड स्थित फूल चौक के पास सरकंडा क्षेत्र की युवती मेघा तिवारी भी लूट की शिकार हो गई है। बाइकर्स उसके हाथ से मोबाइल छीनकर तेलीपारा की ओर भागे थे॥ युवती अपनी सहेलियों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। इसी बीच फिर से सूचना मिली कि तेलीपारा स्थित अजीत होटल के सामने बाइकर्स लुटेरों ने राह चलती युवती का मोबाइल लूट लिया है। पीड़ित युवती इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंची। इस बीच लुटेरे एसपी ऑफिस से शेफर्ड स्कूल चौक, वेयर हाउस रोड, जीडीसी कॉलेज रोड के बाद जेल रोड व ईदगाह चौक होते हुए तेलीपारा समेत शहर के व्यस्ततम मार्गों में फर्राटे भरते हुए मौका मिलते ही राह चलते युवक-युवतियों से मोबाइल लूटते रहे।
सिविल लाइन पुलिस की टीम लूट की सूचना पर बाइक सवार लुटेरों की पतासाजी करने निकली थी। इस दौरान पता चला कि युवकों को वेयर हाउस रोड में जाते हुए देखा गया है। लिहाजा, वेयर हाउस रोड स्थित एक संस्थान से सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें बिना नंबर की पल्सर बाइक में सवार युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस की टीम इस वारदात के बाद शहर के अन्य चौक-चौराहों व संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रिपोर्ट नहीं लिखी, शिकायत लेकर किया चलता -  

शहर में एक-एक कर महज दो घंटे के अंतराल में आधा दर्जन लूट की घटनाएं हुई फिर भी पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया। सिविल लाइन पुलिस ने शिवा गोरख व मेघा तिवारी से महज शिकायत लेकर उन्हें चलता कर दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने भी पीड़ित युवती की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com