Slider

कल राहुल किसानों का आभार व्यक्त करेंगे, तैयारियां पूरी

[TODAY छत्तीसगढ़] / कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल सोमवार को रायपुर पहुँच रहें हैं। राहुल गांधी किसान सम्मलेन  चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त करेंगे। राहुल गांधी के कल राजधानी रायपुर में होने वाले विशाल किसान सम्मलेन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। रविवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। तैयारियों का जायजा ले रहे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी  के दौरे को लेकर राज्य के किसानों में काफी उत्साह है।  
राज्य में पिछले तीन दिनों से बिगड़े मौसम के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है की राहुल गांधी की विशाल सभा में भीड़ कम होगी, हालांकि मुख्यमंत्री ने इस कयास पर भी विराम लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा राज्य का उत्साहित किसान मौसम की परवाह नहीं करता। राहुल गांधी के रु-ब-रु होने हजारों-हजार की संख्यां में किसान रायपुर पहुँच रहें हैं। किसान सम्मेलन के मंच से जोगी कांग्रेस के कुछ नेताओं की घर वापसी के संबंध में उठे एक सवाल पर भी भूपेश बघेल ने साफ़ कहा की ऐसी कोई योजना नहीं है। जोगी कांग्रेस के कइयों नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए सम्पर्क में जरूर हैं लेकिन राहुल गांधी के लिए तैयार किया गया किसान सम्मेलन का मंच उचित नहीं है।  ऐसी चर्चा भी थी कि जेसीसी के सियाराम कौशिक, चैतराम साहू, अब्दुल हमीद हयात और चंद्रभान बारामते जैसे जोगी कांग्रेस के नेता कांग्रेस का फिर से दामन थामेंगे। हालांकि अंतिम निर्णय माना प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और भूपेश बघेल को ही करना है। 


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com