Slider

अरपा प्रोजेक्ट : याचिका पर सरकार ने हाको से लिया समय

[TODAY छत्तीसगढ़] / हाईकोर्ट ने अरपा प्रोजेक्ट के खिलाफ पेश जनहित याचिका में शासन द्वारा जवाब के लिए समय मांगे जाने पर सुनवाई एक सप्ताह आगे बढ़ा दी है। शासन ने बिलासपुर शहर के बीच से बहने वाली अरपा नदी को संरक्षित करने के लिए अरपा प्रोजेक्ट बनाया था। इसके तहत नदी में वर्षभर पानी बनाए रखने और दोनों ओर से सड़क निर्माण करना है। प्रोजेक्ट के तहत शासन ने नदी तट के दोनों ओर 200 मीटर की दूर पर भवन निर्माण व जमीन कीखरीदी बिक्री पर रोक लगाई है। इसके खिलाफ रामशरण यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर प्रोजेक्ट पर क्या किया जाना है पूछा था। मामले को सुनवाई के लिए मंगलवार को सीजे की डीबी में रखा गया। इस दौरान शासन की ओर से जवाब प्रस्तुत करने समय दिए जाने की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने एक सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी है।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com