1.5 करोड़ में 10 खिलाड़ियों को रखा गया है. 1 करोड़ में 19 खिलाड़ी, 75 लाख में 18 खिलाड़ी, 50 लाख में 62 खिलाड़ी, 40 लाख में 8 खिलाड़ी, 30 लाख में 8 खिलाड़ी और 20 लाख में 215 खिलाड़ी हैं. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने बहुत खिलाड़ियों को बाहर किया है. सभी की नजरें उनके ऊपर होगी. उन्होंने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और और खिलाड़ियों को लेना है. किंग्स इलेवन पंजाब के पास 36.20 करोड़ हैं. खबरों के मुताबिक, आईपीएल को 2019 वर्ल्ड कप से पहले कराया जाएगा. 30 मई से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा. 23 मार्च से मई के शुरुआत तक आईपीएल 2019 हो सकता है.
उनादकट-अक्षर बने मालामाल, युवराज को खरीददार की रही तलाश
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, दिसंबर 18, 2018
TCG
News
मंगलवार, दिसंबर 18, 2018
1.5 करोड़ में 10 खिलाड़ियों को रखा गया है. 1 करोड़ में 19 खिलाड़ी, 75 लाख में 18 खिलाड़ी, 50 लाख में 62 खिलाड़ी, 40 लाख में 8 खिलाड़ी, 30 लाख में 8 खिलाड़ी और 20 लाख में 215 खिलाड़ी हैं. किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) ने बहुत खिलाड़ियों को बाहर किया है. सभी की नजरें उनके ऊपर होगी. उन्होंने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और और खिलाड़ियों को लेना है. किंग्स इलेवन पंजाब के पास 36.20 करोड़ हैं. खबरों के मुताबिक, आईपीएल को 2019 वर्ल्ड कप से पहले कराया जाएगा. 30 मई से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा. 23 मार्च से मई के शुरुआत तक आईपीएल 2019 हो सकता है.

