सहारनपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सहारनपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

स्विफ्ट कार को “टिन का डब्बा” कहने पर बवाल, युवक को बोनट पर डालकर सड़क पर दौड़ाई कार


सहारनपुर।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मामूली टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बाइक सवार युवक ने स्विफ्ट कार को “टिन का डब्बा” क्या कह दिया, कार सवार युवकों ने भड़ककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी युवक को पीटने के बाद उसे कार के बोनट पर डालकर ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता, विवाद का कारण और मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर हुए मामूली विवाद के दौरान बाइक सवार युवक ने स्विफ्ट कार को “टिन का डब्बा” कह दिया। इससे कार सवार युवक आग बबूला हो गए और उन्होंने बाइक सवार को रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। आरोप है कि कार सवारों ने युवक को जबरन कार के बोनट पर बैठाया और उसे सड़क पर लेकर दौड़ाते रहे।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में युवक को बोनट पर बैठा कर ले जाते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com