Slider

सौम्या की रिमांड खत्म, 14 दिन की न्यायिक हिरासत; निरंजन पर नजर


रायपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  शराब घोटाले से जुड़े मामले में दूसरी बार गिरफ्तार की गई निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को अदालत द्वारा जेल भेजे जाने के बाद जांच में नया मोड़ आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अहम कदम उठाते हुए पूर्व आबकारी सचिव निरंजन दास को पेश करने के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन दिया है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, बीते दो दिनों में सौम्या चौरसिया से की गई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। निरंजन दास फिलहाल रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं और उन्हें शुक्रवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जा सकता है। 

उधर, ईडी ने शुक्रवार को तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सौम्या चौरसिया को विशेष न्यायालय में पेश किया। ईडी ने उन्हें 16 दिसंबर को दूसरी बार गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायालय ने सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।

बताया गया है कि इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से कोई जमानत याचिका दायर नहीं की गई। जांच एजेंसी का कहना है कि शराब घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों और लेन-देन से जुड़े पहलुओं की जांच जारी है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com