Slider

Bilaspur Police: 17 चयनित आरक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, एसएसपी ने दी बधाई


बिलासपुर। 
TODAY छत्तीसगढ़  / आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023–24 के अंतर्गत चयनित 17 अभ्यर्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) ने रक्षित केंद्र बिलासपुर में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश सौंपे।

पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का नियमानुसार चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण कराया गया था। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को जिला पुलिस बल बिलासपुर में आरक्षक (जीडी) के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत आमद दी गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नव-नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सर्वोपरि है। उन्होंने जवानों से आमजन की समस्याओं के समाधान और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।

एसएसपी ने जवानों को किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य एवं संदिग्ध आचरण से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि अच्छा कार्य कर न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार, जिला पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम रोशन करें। उन्होंने हजारों अभ्यर्थियों में से चयनित होकर पुलिस विभाग में शामिल होने पर सभी नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बताया गया कि शेष चयनित अभ्यर्थियों की चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही उन्हें भी शीघ्र नियुक्ति प्रदान कर आमद दी जाएगी।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com