Slider

प्रशिक्षु न्यायाधीशों को लैपटॉप, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने किया वितरण

फाइल फोटो / टीसीजी न्यूज़ 
बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़  / न्यायिक व्यवस्था के डिजिटल रूपांतरण को गति देने की दिशा में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उच्च न्यायालय की कंप्यूटरीकरण समिति एवं छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी की ओर से व्यवहार न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) बैच-2024 को लैपटॉप वितरित किए गए। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य संरक्षक न्यायिक अकादमी ने की। उन्होंने नव नियुक्त न्यायिक अधिकारियों को लैपटॉप का औपचारिक वितरण करते हुए डिजिटल न्यायिक प्रणाली की जरूरतों पर जोर दिया।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वर्तमान समय तीव्र डिजिटल परिवर्तन का दौर है, ऐसे में प्रत्येक न्यायिक अधिकारी को आधुनिक प्रौद्योगिकी, ई-संसाधनों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रभावी उपयोग में दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आज न्याय व्यवस्था में डिजिटल केस प्रबंधन, वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन शोध मंच और पेपरलेस कोर्ट जैसी व्यवस्थाएं मुख्य भूमिका निभा रही हैं। न्यायिक सेवा के प्रारंभ में ही लैपटॉप उपलब्ध कराना इस बात का प्रतीक है कि न्यायपालिका अपने अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी और जन-अनुकूल न्याय वितरण हेतु सक्षम बनाना चाहती है।

मुख्य न्यायाधीश ने प्रशिक्षु न्यायाधीशों को सलाह दी कि वे इन उपकरणों का उपयोग विधिक अनुसंधान, निर्णय लेखन, केस प्रबंधन और सतत ज्ञान-वृद्धि हेतु करें। उन्होंने नैतिक डिजिटल आचरण, डेटा सुरक्षा और आधिकारिक ई-प्लेटफॉर्म के उचित उपयोग को न्यायिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए सतर्कता बरतने की बात कही।

कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल सहित उच्च न्यायालय के अन्य रजिस्ट्री अधिकारी भी उपस्थित रहे। लैपटॉप वितरण को न्यायिक दक्षता में सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में न्यायिक अधिकारियों के दैनिक कार्य को और अधिक प्रभावी व सुलभ बनाएगा।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com