रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री साय ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके आगामी दायित्वों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का कार्य केवल कानून का पालन कराना ही नहीं, बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही और सेवा भाव रखना भी है। भेंट के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया।
