Slider

मुख्यमंत्री से मिला बिलासपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया


 बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, सह सचिव रमेश राजपूत और कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव शामिल रहे।

मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रेस क्लब जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री साय को अवगत कराया कि करीब डेढ़ माह पूर्व ही नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया है और वर्तमान में प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार कार्य जारी है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

अध्यक्ष दिलीप यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नई कार्यकारिणी के प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सदस्यों को शपथ दिलाएं। साथ ही उसी दिन प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री साय ने आग्रह स्वीकार करते हुए अपने निज सहायक दीपक अंधारे को कार्यक्रम का प्रस्ताव नोट करने निर्देश दिए और कार्यक्रम की रूपरेखा अंतिम रूप देकर शीघ्र ही रायपुर आगमन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com