बिलासपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, बिलासपुर द्वारा संगठन का 75वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से स्काउट्स, गाइड्स, कब, बुलबुल, रोवर और रेंजर दलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, जिला मुख्य आयुक्त रहे। आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे तथा राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
फिट इंडिया साइकिल रैली के साथ दी स्वस्थ जीवनशैली का संदेश
इस अवसर पर स्काउटिंग के आदर्शों — अनुशासन, सहयोग और समाजसेवा — के प्रति निष्ठा को दोहराया गया। कार्यक्रम के तहत “फिट इंडिया साइकिल रैली एवं उत्तम स्वास्थ्य की ओर एक कदम” का आयोजन भी किया गया। रैली का शुभारंभ लाला लाजपतराय स्कूल, खपरगंज से हुआ और यह सदरबाजार, नेहरू चौक, राजेन्द्र नगर चौक, सत्यम चौक, मध्य नगरी चौक होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।
रैली का संयोजन प्राचार्य भूपेन्द्र शर्मा तथा संचालन डॉ. प्रदीप कुमार निर्णेजक ने किया। इस दौरान स्काउट मास्टर अनिल सोनवानी, निखिल सिंह, विराज महाकुंज, एवं गाइड कैप्टन मिंदु सांडे, कौशल्या साहू सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स और गाइड्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नेतृत्वकर्ताओं ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं मार्गदर्शकों का सम्मान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी गईं।
