Slider

इल्यूम बार पार्किंग में दो पक्षों में भिड़ंत, युवक पर चाकू से हमला; चार आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर । 
TODAY छत्तीसगढ़  /  शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित इल्यूम बार के बाहर रविवार देर रात पार्किंग क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। हंगामे की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुँची और घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, देर रात शिवानी खुटे उर्फ नेहा और निलेश गेंदले के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विवाद मारपीट की स्थिति में बदल गया। मामला बढ़ता देख प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी बीच-बचाव के लिए वहाँ पहुँचे। 

घायल निलेश गेंदले / TCG NEWS 
इसी दौरान बढ़ते तनाव के बीच आरोपी यश तिवारी ने आवेश में आकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से निलेश के पेट के बाएँ हिस्से पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू आरोपी यश तिवारी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने शिवानी खुटे उर्फ नेहा, 20 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा, हाल निवासी राजकिशोर नगर, यश तिवारी, 18 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर, प्रशांत कश्यप, 20 वर्ष, निवासी मोपका संतोषी चौक गुढ़ीपारा और आयुष यादव, 20 वर्ष, निवासी मोपका विवेकानंद नगर को गिरफ्तार किया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com