Slider

SECR BILASPUR: मालगाड़ी और गेवरा मेमू ट्रेन की टक्कर, छह की मौत, कई घायल

 


बिलासपुर। 
  TODAY छत्तीसगढ़  /  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय बिलासपुर से कुछ ही दूरी पर मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। गेवरा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन की टक्कर गतौरा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में छः लोगों की मौत हुई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के गार्ड डिब्बे के ऊपर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार काफी तेज़ थी। टक्कर के बाद सामने के डिब्बे पटरी से उतर गए और कई यात्रियों के फँस जाने की खबर है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनें कैसे आ गईं। अधिकारियों का कहना है कि सिग्नलिंग सिस्टम या मानवीय त्रुटि इसकी वजह हो सकती है। बिलासपुर रेलवे जोन देश के सबसे अधिक मुनाफा देने वाले जोनों में से एक है। ऐसे में यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। 

अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना बिलासपुर स्टेशन के पास उस समय हुई जब गेवरा से आ रही मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर सामने खड़ी एक मालगाड़ी से हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

रेलवे ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह हादसा सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण हुआ हो सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है।

रेलवे के अनुसार,

  • मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख,

  • गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख,

  • और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल से मलबा हटाने और ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दुर्घटना के सही कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इधर हादसे की जानकारी लगते ही जिले के आला अफसरान मौके पर पहुंचें, कल, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने घटना स्थल से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को वस्तुस्थिति की जानकारी दी। 



© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com