Slider

बदहाल सड़कें बनीं जनता की परेशानी का कारण, व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन


 बिलासपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /  स्मार्ट सिटी बिलासपुर के जूना बिलासपुर इलाके की सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। गड्ढों, धूल और कीचड़ से परेशान होकर स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से सड़क की मरम्मत का सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। प्रदर्शन के दौरान भीषण गर्मी और धूल के बीच नागरिकों ने नारे लगाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। एक स्थानीय व्यापारी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “स्मार्ट सिटी में सड़कें स्मार्ट नहीं, चालाक हैं — कभी दिखती हैं, कभी गायब हो जाती हैं।”

पुलिस और प्रशासन की भूमिका

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी। करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई, तो वे हर सप्ताह इसी तरह का विरोध जारी रखेंगे। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सड़क की मरम्मत का काम प्रस्तावित है और जल्द ही शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई गई है।

‘गड्ढा प्रदर्शन’ की चेतावनी

स्थानीय निवासियों ने बताया कि टूटी सड़कों के कारण व्यापार, यातायात और बच्चों की स्कूल जाने की सुविधा सभी प्रभावित हैं। एक राहगीर ने कहा, “हम रोज गड्ढों से जूझते हैं, अब तो गूगल मैप भी यहां रिस्क अलर्ट दिखा रहा है। दूसरे दुकानदार ने जोड़ा, “अभी सड़क नहीं बनी तो अगली बारिश में नाव से दुकान खोलनी पड़ेगी।”

पृष्ठभूमि

जूना बिलासपुर शहर का पुराना व्यावसायिक इलाका है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इस क्षेत्र में सड़क और ड्रेनेज सुधार का काम प्रस्तावित है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि योजनाएं केवल कागजों पर हैं। प्रदर्शनकारियों ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा कि जब तक सड़कें ठीक नहीं होतीं, तब तक वे हर सप्ताह “नॉर्मल डिलीवरी रोड पर आपका स्वागत है” नाम से प्रतीकात्मक विरोध जारी रखेंगे।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com