Slider

थाना परिसर के सामने हंगामा: 17 के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

 बिना अनुमति सड़क पर बैठकर नारेबाज़ी, सार्वजनिक आवागमन घंटों रहा प्रभावित


तखतपुर।
 TODAY छत्तीसगढ़  /  थाना तखतपुर के सामने बिना अनुमति सड़क पर धरना देकर हंगामा करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक आवागमन अवरुद्ध करने का मामला दर्ज किया गया है। प्रधान आरक्षक रामशंकर पैकरा की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 126, 121 और 191(2) के तहत अपराध कायम किया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना 14 नवंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे की है। अमृत दास डहरिया, सज्जन कुर्रे, आशीष टंडन, विनय कौशल, मुकेश बंजारे, रूपेश डहरिया सहित 10–15 लोग अचानक थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क पर पहुंच गए और बिना किसी जानकारी या अनुमति के धरने पर बैठकर नारेबाज़ी शुरू कर दी।

सार्वजनिक मार्ग रहा पूरी तरह अवरुद्ध

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों के सड़क पर बैठने से थाना आने-जाने वाला मार्ग, सब्जी मार्केट का रास्ता तथा गोंडवाना भवन जाने वाला मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। यातायात रुक गया और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना स्टाफ और अन्य शासकीय कर्मचारियों का आना-जाना भी प्रभावित हुआ, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

दूसरे मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर जुटे थे लोग

प्रदर्शनकारी एक अन्य प्रकरण (अपराध क्रमांक 645/2025, धारा 353(2) BNS) के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद भीड़ नहीं मानी और लगातार नारेबाज़ी करती रही। आरोप है कि उन्होंने थाना के मुख्य द्वार को भी अवरुद्ध कर दिया था। स्थिति बिगड़ते देख मामले की सूचना थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद हंगामा कर रहे सभी 17 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com