Slider

अवैध गैस सिलेंडर कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस ने 86 सिलेंडर जप्त कर दो आरोपियों को दबोचा


बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  तोरवा पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से विभिन्न गैस कंपनियों के कुल 86 सिलेंडर जप्त किए, जिनमें 43 भरे और 43 खाली सिलेंडर शामिल हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 2 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई है।

तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमूनगर स्थित सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में अजय मेघानी घरेलू गैस सिलेंडरों को अवैध रूप से अधिक दाम पर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झुलेलाल चौक के पास एक मकान में दबिश दी। यहां भारी मात्रा में इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस कंपनी के घरेलू व कॉमर्शियल सिलेंडरों का अवैध भंडारण पाया गया। 

मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों ने अपना नाम अजय मेघानी (35 वर्ष) और सुनील कुमार थावरानी (49 वर्ष) बताया। दोनों घरेलू सिलेंडरों के भंडारण और बिक्री से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने सभी 86 सिलेंडरों को जप्त कर लिया।

जब्त सामग्री में इंडेन के 9 भरे सिलेंडर, भारत गैस के 29 भरे और 25 खाली सिलेंडर, एचपी गैस के 15 खाली सिलेंडर तथा 5 भरे और 3 खाली कॉमर्शियल सिलेंडर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों को ब्लैक में अधिक दाम पर बेचकर अवैध मुनाफा कमा रहे थे, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन है। दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com