TODAY छत्तीसगढ़ / बैकुंठपुर, 1 अक्टूबर । कोरिया ज़िले के सोनहत थाना क्षेत्र में 26 सितंबर की रात बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत को पहले सड़क हादसा माना गया था, लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। यह घटना दरअसल पिकअप से कुचलकर की गई सुनियोजित हत्या (Double murder) थी। मृतकों की पहचान सूरजपुर ज़िले के ग्राम रसौकी निवासी श्यामसुंदर गिरी और कृष्णा गिरी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा हुआ है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं -
आईजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों ने घटना से एक दिन पहले, 25 सितंबर को ही सोनहत थाने में लिखित शिकायत दी थी। इसमें ग्राम सेमरिया निवासी रमेश यादव और सुरेश यादव, साथ ही ग्राम रसौकी निवासी बृजनन्दन सिंह के खिलाफ ज़मीन विवाद और जान से मारने की धमकी की बात कही गई थी। इसके बावजूद सोनहत थाना प्रभारी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। आरोप है कि 26 सितंबर को मृतकों को फिर से थाने बुलाया गया, लेकिन उसी रात उनकी हत्या कर दी गई।
टीआई सस्पेंड, जांच तेज -
मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी ने सोनहत टीआई को तत्काल निलंबित कर बैकुंठपुर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे घटनाक्रम को ज़मीन विवाद से जुड़ा संगीन अपराध मान रही है।
