Slider

’’चेतना’’ अभियान के तहत गुम हुए मोबाइल लौटाए, विजयादशमी पर बिलासपुर पुलिस की पहल



 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 2 अक्टूबर। विजयादशमी पर्व के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने अपनी विशेष मुहिम ’’चेतना’’ – आपकी एक आस, आपकी अमानत, आपके पास के तहत गुम हुए मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसीसीयू (साइबर सेल) व जिले के सभी थानों की टीम ने अभियान चलाकर विभिन्न राज्यों से लगभग 100 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है।

एसएसपी श्री सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित लोगों को मोबाइल लौटाए। मोबाइल पाकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और उन्होंने बिलासपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बिलासपुर पुलिस ने चेतना अभियान के तहत 200 से अधिक गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए थे।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण एवं एसीसीयू) श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र से भी मोबाइल ट्रेस कर बरामद किए। कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने उपस्थित लोगों को साइबर ठगी के नए तौर-तरीकों जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन (वीडियो कॉलिंग), व्हाट्सएप डीपी बदलकर ठगी, बिटकॉइन, टूरिज़्म प्लान, फर्जी कस्टमर केयर, ऑनलाइन लोन ऐप्स आदि के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचाव के उपाय भी साझा किए।

गुम मोबाइल बरामद करने की इस मुहिम में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक अजहरउद्दीन, प्र.आर. आतिश पारिक, राहुल सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र साहू, प्रशांत राठौर, प्रशांत सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का सहित पूरी एसीसीयू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com