बिलासपुर। सड़क दुर्घटना में शहीद हुए आरक्षक 558 स्वर्गीय रामनारायण सिंह के परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत बीमा क्लेम की राशि प्रदान की गई। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) और भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से आरक्षक की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ठाकुर एवं पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि 5 अप्रैल 2025 को ग्राम सेंदरी, थाना कोनी क्षेत्र में सड़क हादसे में आरक्षक रामनारायण सिंह की मौत हो गई थी। घटना की जांच उपरांत पुलिस विभाग द्वारा बैंक से समन्वय कर नॉमिनी को बीमा राशि दिलाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व कल्याण के लिए विभाग सदैव तत्पर है। दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में परिवारों को आर्थिक सहयोग दिलाना विभाग की जिम्मेदारी है।
भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत पुलिस सैलरी पैकेज योजना में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि नॉमिनी को प्रदान की जाती है।
