Slider

राजभाषा पखवाड़ा 2025: SECL में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन आयोजित

  दिग्गज कवियों की उपस्थिति ने महफिल को गुलजार कर दिया 


 TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर, 26 सितम्बर। एसईसीएल वसंत विहार स्थित टैगोर हाल मे गुरुवार 25 सितम्बर को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमति शशि दुहन, एसईसीएल संचालन समिति, एसईसीएल कल्याण मण्डल, एसईसीएल सुरक्षा समिति, सीएमओएआई, सिस्टा,ओबीसी, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों , विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिती मे राजभाषा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन के सद्इच्छा के अनुरूप पूर्व निर्धारित रंगारंग – सरस – हास्य से भरपूर अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने उपस्थित कवियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि राजभाषा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का यह हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन निश्चय ही प्रसंशनीय है, इससे हिन्दी को अवश्य ही बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे देश के सिद्धहस्त ये सभी कविगण शब्दों को गढ़ते हैं, समाज को दिशा देते हैं। 

कार्यक्रम मे हास्य व्यंग के शिखर कवि पद्मश्री श्री अशोक चक्रधर-दिल्ली , मंच संचालक श्री श्रीकुमार बीजेन्द्र -रांची, हास्य का हंगामा श्री सुंदर कटारिया-गुड़गाँव, दिलकश गीतकार श्री स्वयं श्रीवास्तव-उन्नाव, हास्य के वायरल कवि श्री अरुण जेमिनी- दिल्ली, श्रृंगार  की बड़ी कवियत्री श्रीमति मुमताज नसीम अलीगढ़ एवं प्रसिद्ध कवियत्री डॉ॰ मणिका  दुबे -सिहोर ने अपने हास्य, दिलकश, श्रृंगार रस की प्रस्तुतियों से दर्शकवृंद का ध्यान आकृष्ट  किया ।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com