जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी 2025 को छात्रा के रिश्तेदार पति-पत्नी ड्यूटी पर गए थे, तभी आरक्षक घर में घुस आया और छात्रा से दुष्कर्म किया। रिश्तेदारों को बताने पर उसने दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई और मामला वहीं दबा दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी ने छात्रा को स्कूटी से अपने क्वॉर्टर ले जाकर फिर से दुष्कर्म किया और धमकी दी कि घटना बताने पर जान से मार देगा। लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी और घर लौट गई। अप्रैल में जब उसने परिजनों को पूरी बात बताई, तब बलरामपुर थाने में शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
इसके बाद छात्रा ने सरगुजा IG को शिकायत दी। मामले को गंभीर मानते हुए IG ने जशपुर जिले की बगीचा पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। बगीचा पुलिस ने 22 सितंबर 2025 को शून्य पर अपराध दर्ज कर केस डायरी बलरामपुर पुलिस को भेज दी है। अब बलरामपुर पुलिस जांच कर रही है।

