Slider

नक्सलवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है, हिंसा छोड़कर समाज के विकास में सहभागी बनें - शाह


  नई दिल्ली / 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि जो युवा नक्सल गतिविधियों में लिप्त हैं, उनसे आग्रह है कि नक्सलवाद से किसी का भला होने वाला नहीं है, इसलिए हिंसा छोड़ मुख्य धारा से जुड़कर समाज के विकास में सहभागी बनें। 

नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार की कार्यशैली और रणनीति के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उनकी पूरी टीम को बधाई दी। आपको बता दें की पिछले दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर - दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 30 से अधिक नक्सली मार गिराये गये।   

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com