Slider

अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें - विष्णुदेव


 रायपुर /
  TODAY छत्तीसगढ़  / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास कार्यालय में शुक्रवार की देर शाम गृह विभाग की बैठक हुई जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई । बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होने और इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना तंत्र और अधिक मजबूत करने के साथ ही अवैध शराब और नशे के कारोबार पर भी कड़ाई से अंकुश लगाने की बात कही है। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और ग्रामीण इलाकों में हुई आपराधिक वारदातों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही के साथ साथ नशे के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने की दिशा में काम करेगी। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com