तहसीलदार की समझाईश पर दोपहर बाद ग्रामीणों ने मत डालना शुरू किया।
महासमुंद । TODAY छत्तीसगढ़ / राज्य के महासमुंद जिले के ग्राम मुडियाडीह में ग्रामीणों ने दोपहर पौने तीन बजे मतदान शुरू किया है। ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। खबर मिलते ही जिला कलेक्टर ने तहसीलदार महासमुंद को मुडियाडीह भेजा। गांव पहुंचकर तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिये राजी कर लिया। चूंकि वोटिंग मशीन के साथ मतदान दल रात में ही मुडियाडीह पहुंच चुके थे लिहाजा सहमति बनते ही गांव में मतदान की प्रक्रिया दोपहर बाद शुरू हो गई।
