Slider

झीरम घाटी हत्याकांड 2013 : सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय का दरवाजा खोलने जैसा - भूपेश

 '2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा' - डॉक्टर रमन  


रायपुर । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  ट्वीट करते हुए लिखा कि फैसला न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है - 

कांग्रेस के हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सलाहकार विनोद वर्मा के बयानों पर द्वीट कर डॉ. सिंह ने कहा कि "हाँ ! दाऊ @bhupeshbaghel जी इस मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए। लेकिन यह तो बताइए कि 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा ? 5 साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश की व्यवस्था के अनुरूप इस पूरी घटना की न्यायिक जाँच होगी।" 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें    

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com