Slider

अशोक अग्रवाल को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी शुरू, रश्मि ने की शिकायत


 तखतपुर/बिलासपुर। 
 TODAY छत्तीसगढ़  /  तखतपुर के दिग्गज नेता पीसीसी के संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को भी कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रत्याशी रश्मि सिंह की 11 नवंबर को लिखित शिकायत पर महामंत्री मलकीत सिंह ने अग्रवाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसमें रश्मि ने धर्मजीत सिंह के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इधर रायपुर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने भी रायपुर उत्तर के कांग्रेसी बास्टो बेहरा, कुंती बेहरा, दिवाकर साहू, विशाल रजानी को छह साल के लिए निष्कासित किया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com