बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की है लंबी कतारें। युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने सभी पहुंच रहे हैं अपने अपने केंद्र। संभागीय आयुक्त के. डी. कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। संभागायुक्त ने आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला । उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
![]() |
| 85 वर्षीय श्रीमती सुदेश भाटिया ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपने मताधिकार का उत्साह से उपयोग किया। |



