Slider

युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने दिखा रहे उत्साह, संभागायुक्त ने किया मतदान

 बिलासपुर।  TODAY छत्तीसगढ़  /  जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान को लेकर काफी उत्साह। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की है लंबी कतारें। युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने सभी पहुंच रहे हैं अपने अपने केंद्र। संभागीय आयुक्त  के. डी. कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। संभागायुक्त ने आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया और वोट डाला ।  उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

85 वर्षीय श्रीमती सुदेश भाटिया ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपने मताधिकार का उत्साह से उपयोग किया।

संभागीय आयुक्त  के. डी. कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया।

बिलासपुर जिले में 78 वर्षीय श्रीमती सुधा चंदेल ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की।

O मतदान केंद्रों में मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं मतदाता मित्र
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस  व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है।  मतदाताओं  ने कहा कि इनके सहयोग से ही हम मतदान केन्द्र तक वोट डालने पहुंचे है। प्रशासन की यह अच्छी सुविधा है। जिसके लिए सभी ने प्रशासन की सराहना की।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com