रायपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि द्वितीय चरण में स्वस्फूर्त मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की प्रचण्ड लहर बह रही है और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस की भूपेश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि परिवर्तन की आंधी में कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ होने जा रहा है। प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी करके पूरे छत्तीसगढ़ को निराशा के गर्त में धकेलने वाली भूपेश सरकार की गिनती पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मतदान में जनता की बढ़-चढ़कर की गई भागीदारी भूपेश सरकार के प्रति जनाक्रोश की अभिव्यक्ति का प्रमाण पत्र है। अपने किए वादों को पूरा नहीं करके, पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर कर, बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर छलावा व नई भर्तियों को रोककर और अनियमित, संविदा व दैवेभो का नियमितीकरण करने में भूपेश सरकार ने विश्वासघात किया है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सासंद डॉ. सरोज पाण्डेय ने कहा कि मतदान में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी भाजपा की जीत की गारंटी है और भाजपा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षित विकास के अवसर के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भी कहा कि पांच वर्षों के कांग्रेसी कुशासन का संचित जन आक्रोश इस मतदान में व्यक्त हुआ है और यह भाजपा के प्रति बढ़े जन विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विशेषकर प्रदेश की मातृ शक्ति का मतदान के प्रति यह उत्साह और उमंग भाजपा के संकल्पों और मोदी की गारंटी पर मुहर है। सांसद और घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि मतदान के प्रति यह जागरुकता छत्तीसगढ़ को सँवारने के हमारे संकल्पों की बुनियाद सिद्ध होने जा रही है। प्रदेश महामंत्री त्रय केदार कश्यप, विजय शर्मा और ओ. पी. चौधरी ने संयुक्त बयान में कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए जो ऐतिहासिक मतदान किया है, 3 दिसंबर को मतगणना में उसकी पुष्टि हो जायेगी और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।