Slider

गांजा तस्करी, ओडिसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश जा रहे आरोपी पकड़े गये

TODAY छत्तीसगढ़  / बसना / ओडिशा की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर गांजा तस्करी कर रहे मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 52 किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 5 लाख 20 हजार आंकी गई है। 

पुलिस के अनुसार 10 अगस्त को थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार से पदमपुर ओडिशा की ओर से बसना होते मध्यप्रदेश की ओर अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम पदमपुर रोड रवाना होकर परसकोल चौक में नाकाबंदी करते खड़ी थी। कुछ ही समय में सामने से वाहन क्रमांक सीजी10 एफए1620 आ रहा था। जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ किए तो चालक अज्जू साहू तथा बाजू में बैठे व्यक्ति कल्ला आदिवासी निवासी शिवपुरी जिले मध्यप्रदेश का होना बताया।

वाहन के पीछे डिक्की को चेक करने पर 52 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ गांजा को बिक्री हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 52 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 52 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,20,000 रूपये, परिवहन का वाहन क्रमांक सीजी 10 एफए1620 कीमती 2,00,000 रूपये, एक नीले रंग का मोबाइल किमती 5000 रूपये एवं नगदी रकम 6000 रूपये जुमला 5,31,000 रुपये को जब्त कर आरोपी अज्जू साहू (20)खलिया थाना शिवपुरी, कल्ला आदिवासी (24)मनगुली शिवपुरी मध्यप्रदेश गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   


 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com