माओवादी शहीदी सप्ताह : रेंगापारा के जंगलों में माओवादी स्मारक ध्वस्त
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, अगस्त 03, 2021
TCG
News
मंगलवार, अगस्त 03, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / बीजापुर / जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन एक नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तर्रेम थाना से जिलाबल व एसटीएफ की संयुक्त टुकड़ी नक्सली अभियान पर रेंगापारा व मंडीमरका की तरफ निकली हुई थी। इसी दौरान रेंगापारा के जंगलों में नक्सली द्वारा बनाये गए एक नक्सल स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।

