Slider

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, जवाब में रमन सिंह बोले 'कांग्रेस के हाथ गंदगी से सने हुए हैं'

 TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / पेगासस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत धीरे-धीरे गर्म हुई फिर आरोप प्रत्यारोप का वार ट्वीटर के माध्यम से खुलकर सामने आया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्पस्ट कहना है कि तत्कालीन भाजपा सरकार के समय पेगासस से जुड़े लोग छत्तीसगढ़ आये थे। उन्होंने इस बात को बाकायदा ट्वीटर के माध्यम से भी कहा है, जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी ट्वीट किया और लिखा कि कांग्रेस हमेशा से ही तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाती रही है, राज्य में उनकी सरकार है चाहे तो जांच करा लें। 

   आपको बता दें कि पेगासस मामले में कांग्रेस मांग करती है कि पेगासस के नये खुलासे के मद्देनजर कांग्रेस स्पष्ट रूप से अवैधानिक रूप से निजता का हनन करते हुए फोन टैपिंग मैसेज एवं व्हाट्सएप कालटेपिंग के इस अवैधानिक कृत्य में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। 

मांग करती है कि एनएसओ और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच सारे मेल ट्रांजेक्शन की समग्र जांच की जाये। हमें पूरा विश्वास है कि माओवाद के खिलाफ लड़ाई की आड़ में विपक्षियों के खिलाफ राजनैतिक षड़यंत्र छत्तीसगढ़ में रचा गया।  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

जो जांच में सामने आ रही है-राजनैतिक उद्देश्यों से विपक्षियों के खिलाफ पेगासस के दुरूपयोग का कांग्रेस मांग करती है कि छत्तीसगढ़ सरकार लिखें - पेगासस को । इंटेलीजेंस, सरकार और एनएसओ के बीच के मेल-ट्रांजेक्शन की जांच की जाये। यह सीधे-सीधे एजेंसी के दुरूपयोग टेरर और माओवादियों से संपर्क छोड़कर राजनैतिक कारणों से किये गये दुरूपयोग का मामला कायम किया जाये।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com