भाजपा सरकार के समय पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, हमने उसकी जाँच शुरू की है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 21, 2021
रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि किससे डील हुई?
#Pegasus pic.twitter.com/sqpj9zLV3z
कांग्रेस के हाथ गंदगी से सने हुए हैं इसलिए हमेशा तथ्यहीन,झूठे,अनर्गल आरोप मढ़ती रहती है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 21, 2021
पेगासस मामले में @bhupeshbaghel और @MohanMarkamPCC को मेरी खुली चुनौती है,उनकी सरकार है जो जांच कराना चाहें करा लें।
मुख्यमंत्री अब तक सो रहे थे जो चार साल बाद उन्हें अचानक याद आ रहा है सब! https://t.co/WPNCNfdTFe
आपको बता दें कि पेगासस मामले में कांग्रेस मांग करती है कि पेगासस के नये खुलासे के मद्देनजर कांग्रेस स्पष्ट रूप से अवैधानिक रूप से निजता का हनन करते हुए फोन टैपिंग मैसेज एवं व्हाट्सएप कालटेपिंग के इस अवैधानिक कृत्य में शामिल व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
मांग करती है कि एनएसओ और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच सारे मेल ट्रांजेक्शन की समग्र जांच की जाये। हमें पूरा विश्वास है कि माओवाद के खिलाफ लड़ाई की आड़ में विपक्षियों के खिलाफ राजनैतिक षड़यंत्र छत्तीसगढ़ में रचा गया। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
जो जांच में सामने आ रही है-राजनैतिक उद्देश्यों से विपक्षियों के खिलाफ पेगासस के दुरूपयोग का कांग्रेस मांग करती है कि छत्तीसगढ़ सरकार लिखें - पेगासस को । इंटेलीजेंस, सरकार और एनएसओ के बीच के मेल-ट्रांजेक्शन की जांच की जाये। यह सीधे-सीधे एजेंसी के दुरूपयोग टेरर और माओवादियों से संपर्क छोड़कर राजनैतिक कारणों से किये गये दुरूपयोग का मामला कायम किया जाये।

