
TODAY छत्तीसगढ़ /रायपुर / राजधानी रायपुर पुलिस ने करीब 15 सौ करोड़ रूपये के घोटालेबाज को पकड़ने में सफलता पाई है। करोड़ों का घोटाला पीएसीएल के दफ्तर से होता था जिसका भंडाफोड़ होने के बाद डायरेक्टर सुखदेव सिंह फरार हो गया था।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
साल 2016 में रायपुर के मोहदापारा पुलिस को शिकायत मिली कि चिट फंड कम्पनी पीएसीएल के द्वारा सैकड़ों लोगों से रकम दुगुना करने के नाम पर ली गई है। उस दौर में इस तरह की मोटी रकम वसूलकर कई कम्पनी जनता की गाढ़ी कमाई लेकर भाग चुकी थी। शक के आधार पर पीएसीएल के कामकाज पर भी सवाल उठे लेकिन तब तक कम्पनी का डायरेक्टर सुखदेव सिंह करोड़ों रूपये लेकर फरार हो चुका था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों फर्जीबाड़े के एक मामले में आरोपी सुखदेव सिंह सीबीआई के हत्थे चढ़ा। मामले की जानकारी मोहदापारा पुलिस को लगी, रायपुर पुलिस प्रोटक्शन वारंट पर उसे लेकर आई है जिससे करोड़ों के फर्जीबाड़े के संबंध में पूछताछ जारी है।
