छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजीव गांधी इंडोर आडिटोरियम से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और रामपुर सीट से विधायक ननकी राम कंवर भी जुड़े थे।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
कंवर ने अपने संबोधन के दौरान सीएम बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि आप गरीब जनता के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। आप इसी तरह कार्य करते रहें, ताकि एक दिन प्रधानमंत्री बन जाएं। इस पर सीएम बघेल ने जब चुटकी ली तो कंवर थोड़ा संभले और फिर कुछ देर चुप रहकर बोले- मोदी जी देख रहे हैं न, पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। इसके बाद कंवर हाथ जोड़कर अपनी सीट पर जाकर बैठे गए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए।


