Slider

तबादला : बिलासपुर समेत कई जिलों के SP इधर-उधर, न्यायधानी में दीपक होंगे नए कप्तान

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। मुख्यालयों और मैदानी स्तर पर तैनात पुलिस के अफसर भी इस तबादले में प्रभावित हुए हैं। छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में पदस्थ पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश आज आखिरकर जारी कर दिया गया है। इस आदेश में कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल को दुर्ग भेजकर न्यायधानी की जिम्मेदारी आईपीएस दीपक कुमार झा के कंधो पर दे दी गई है। कोरबा,बालोद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, धमतरी जैसे अन्य जिलों में यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

  देखिये पूरी सूचि  -  

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com