Slider

बिलासपुर अब 31 तक लॉक, कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन

TODAY छत्तीसगढ़  /  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने की अब तक की कोशिशों में कई जिले बेहतर स्थिति में हैं। हालाँकि संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में तुलनात्मक कमी के बावजूद शासन-प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता लिहाजा स्थिति के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों में कोरोना कर्फ्यू कुछ ढ़ील और ऐहतियात के साथ बढाया गया है। इस क्रम में बिलासपुर में जारी लॉकडाउन 24 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। बिलासपुर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने नए आदेश के साथ जारी की गाइडलाइन में कई बातों का उल्लेख किया है।  TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें  -


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com