TODAY छत्तीसगढ़ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने मैदान में मौजूद लोगों से तीन बार नारे लगवाए, विविधता में एकता, यही भारत की विशेषता। पीएम ने कहा, जीवन में जब अनिश्चिता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है। तो उसका प्रभाव क्या होता है यह मैं आप सभी के चेहरे पर देख रहा हूं। आपकी गर्मजोशी को अनुभव कर रहा हूं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भारतीय जनता पार्टी को मिला है।
प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत आप लोगों को अपने मकान जमीन पर मालिकाना हक मिला है, संपूर्ण अधिकार मिला है। इसके लिए आपको बधाई। जिन्होंने इससे दिल्ली को दूर रखा और तरह-तरह के रोड़े अटकाए वह देख सकते हैं कि अपने घर पर हक मिलने की खुशी क्या होती है। आजादी के इतने दशकों बाद तक दिल्ली की एक बड़ी आबादी को डर, चिंता, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा। गैर कानूनी, अवैध, जेजे क्लस्टर, सीलिंग, बुलडोर जैसे शब्दों के ईर्द-गिर्द एक बड़ी आबादी का जीवन सिमट गया था। चुनाव आते थे तो तारीख बढ़ जाती थी। बुलडोजर का पहिया रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रह जाती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए मैंने इस काम को अपने हाथ में लिया।
हालत यह थे कि ये लोग कॉलोनियों से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियां जुटाने के लिए, सीमा तय करने के लिए मांग कर रहे थे कि 2021 तक समय बढ़ा दो। बेशर्म होकर कहते हैं 2021 तक कुछ नहीं कर पाएंगे। यह देखकर मैंने कहा ऐसा नहीं चलने दूंगा। इसलिए हमने इस साल मार्च में खुद अपने हाथ में लिया और इस अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में प्रक्रिया पूरी की और अभी संसद के सत्र में बिल पास कराया जा चुका है।
इतने कम समय में टेक्नॉलजी की मदद से दिल्ली की 17 सौ से ज्यादा कॉलोनियों की सीमा को चिन्हित करने का काम पूरा किया जा चुका है। 12 सौ से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे पोर्टेल पर डाले जा चुके हैं। यह फैसला घर से तो जुड़ा है ही यह दिल्ली के कारोबार को भी गति देने वाला है। समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं है। ना ही हमारी राजनीति का रास्ता है। जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने का भरोसा किया वह खुद क्या कर रहे थे। यह दिल्ली वालों के लिए जानना जरूरी है।
इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और महंगे इलाके में 2 हजार से ज्यादा बंगले कारोबारियों को दे रखे थे। इन बंगलों के बदले क्या हुआ, कैसे हुआ मैं उसमें जाना नहीं चाहता हूं। उन लोगों को उन बंगलों में रहने की पूरी छूट दी और आपकी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कुछ किया नहीं। और जम मैं कर रहा था तो रोड़े अटकाए। उन्हें पता नहीं था, यह मोदी है।
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनका स्वागत किया। अनधिकृत कॉलोनियों से आए कुछ लोगों ने मंच पर आकर पीएम को धन्यवाद दिया। बीजेपी ने इस मेगा रैली के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। दिल्ली की 1731 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए यह रैली आयोजित की गई है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi being felicitated at the Ramlila Maidan. He will address a rally shortly. pic.twitter.com/baWxtBDwKF— ANI (@ANI) December 22, 2019
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, बीजेपी जो कहती है, बीजेपी वह करती है। यही हमारी पहचान है यही हमारा मंत्र है। आगे कहा, मुझे नांगलोई के लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे घर का मालिकाना हक दिलाने को कहा था। तीमारपुर, सीमापुरी के लोगों ने कहा कि उन्हें पानी तक नहीं मिलता है। आज मेरे मन को सुकून मिला है। बीजेपी सरकार उनके लिए जो कर सकती थी वह किया। कॉलोनियों को नियमित किया गया।
उन्होंने कहा, एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को और सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को। फेंक रहे सारे पासे जनता को भरमाने को, एक अकेला मोदी खड़ा है भारत वर्ष जिताने को। दिल्ली को पांच साल के लिए बीजेपी सरकार की जरूरत है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि तुम कितनी भी कोशिश कर लो, हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली हमारी मां है और हम मां को नुकसान नहीं होने देंगे। यमुना मैय्या की जय, दिल्ली मैय्या की जय। (नवभारतटाईम्स)
