TODAY छत्तीसगढ़ / महाराष्ट्र में सरकार पर जारी सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. सरकार का स्वरूप तय करने के लिए एनसीपी-कांग्रेस की हुई बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर जल्द ही स्थिर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ चर्चा अभी बाकी है, वो एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी. इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आने वाले 2 से 5 दिनों में सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एक न्यूज एजेंसी से संजय राउत ने कहा, 'जब 3 दल सरकार बनाते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है. यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आने वाले 2-5 दिनों में जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो महाराष्ट्र में सरकार बनाई जाएगी. संजय राउत ने कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए यह महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है. यह राज्य की भावना है कि उद्धव ठाकरे जी नेतृत्व करें.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वैचारिक रूप से हिंदुत्व समर्थक शिवसेना से हाथ मिलाने के पक्ष में नहीं थीं, शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव के बाद सरकार में साझेदारी के मुद्दे पर सहयोगी दल बीजेपी से अपना रिश्ता तोड़ लिया था, लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ शरद पवार के घर पर कांग्रेस-राकांपा की बैठक से इतर हुई मुलाकात के बाद यह संकेत मिल रहे थे कि यह गठबंधन आकार ले रहा है. शिवसेना ने तीन दशक से अधिक समय तक अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी से 50:50 फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनने के बाद 'नाता तोड़ लिया था'.Sanjay Raut, Shiv Sena: Shiv Sena ka mukhyamantri banna chahiye yeh Maharashtra ki janta ki ichha hai. Yeh rajya ki bhavna hai ki Uddhav Thackeray Ji netritv karen. https://t.co/LiYgmedGft— ANI (@ANI) November 20, 2019
