[TODAY छत्तीसगढ़] / राजधानी रायपुर के आम्बेडकर अस्पताल में तैनात एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ आईटीबीपी के जवान ने दुष्कर्म किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी जवान आलोक महापात्रा की तलाश की जा रही है। मौदहापारा थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान आलोक महापात्रा राजनांदगांव का रहने वाला है और वारदात के बाद से ही फरार है।
